कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाना क्षेत्र के जमदुआ गांव के समीप रविवार की दोपहर गड्ढा पड़ने पर एक महिला बाइक से उछलकर नीचे गिर गई। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोड़र गांव की 45 वर्षीय भूला देवी गृहणी थी। उसकी रिश्तेदारी पश्चिमशरीरा इलाके के दानपुर गांव में है। रविवार की दोपहर वह अपने पति अवधेश विश्वकर्मा के साथ मिट्टी में शामिल होने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। बाइक पति चला रहा था, जबकि वह पीछे बैठी थी। जमदुआ गांव के समीप सड़क पर बने गड्ढे में जाते ही बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान पीछे बैठी महिला उछलकर सड़क पर गिर गई। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आनन फानन एंबुलेंस की मदद...