घाटशिला, मार्च 11 -- घाटशिला। परम्परागत स्वशासन व्यवस्था मांझी पारगाना माहाल ने मंगलवार को ठिकेदार द्वारा धाड़ दिशोम सिदो-कान्हु जाहेर गाढ़ में आने जाने का मुख्य द्वार का गड्डा खोद कर बन्द कर आदिवासी की धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंचाने वाले के उपर कानूनी कारवाई की मांग को लेकर अनुमंडलाधिकारी के नाम कार्यपालक दंडाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि माझी पारगान माहाल धाड़ दिशोम पूर्वी सिंहभूम के सर्वजनिक घाड़ दिशोम धाड़ सिदो कान्हू जाहेर गाढ़ में सामुयिक रूप से बाहा बोंगा, सोहराय बोंगा, आदि के नाम से प्रत्येक वर्ष बंगा बुरु (पूजा पाठ) करते आ रहे है। पिछले शनिवार को सामुहिक इस वर्ष रूप से बाहा बोंगा(बोंगा बुरु) कर धुमधाम से बाहा एनेज सेरेज कर मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन भी शामिल हुए...