मिर्जापुर, जुलाई 22 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद । सुप्रसिद्ध कोटर शिवधाम जाने वाले भक्तों के लिए लगभग तीन किलोमीटर का रास्ता गड्ढों से भरा होने के कारण लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सावन में कांवर यात्रियों व जलाभिषेक करने के के लिए नंगे पैर जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है । जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण यह समस्या और भी बढ़ गई है। हलिया ड्रमंडगज राष्ट्रीय राजमार्ग 135 सी पर हरसड गाँव से कोटर शिवधाम जाने वाले 1 किमी रास्ते के अलावा लगभग तीन किलोमीटर के रास्ते में गड्ढे हैं l बरसात में गड्ढा में पानी होने से भक्तों को परेशानी हो रही है । अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा शिव भक्तों को भुगतना पड़ रहा है। प्रत्येक माह के तेरस के अलावा सावन के महीने में जलाभिषेक करने वाले भक्तों की संख्या अधिक होती है l जिससे रास्ते की खरा...