पौड़ी, नवम्बर 28 -- श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गडोली से घोड़ीखाल के बीच सुरंग निर्माण का गहड़, निसणी, सैणीखाल, बुआखाल व गड़ोली के ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सुरंग निर्माण का प्रस्तावित कार्य निरस्त करते हुए एनएच के दोनों ओर सड़कों को जल्द सुधारीकरण व चौड़ीकरण करने की मांग की है। कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को गहड़, निसणी, सैणीखाल, बुआखाल व गड़ोली के ग्रामीणों ने डीएम स्वाति एस भदौरिया से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि इस सुरंग के बनने से उनके भवनों को खतरा पैदा होगा। कहा कि सुरंग निर्माण के सर्वे के दौरान ग्रामीणों से कोई वार्ता नहीं की गई। कहा कि सुरंग निर्माण होने से स्थानीय ग्रामीणों, व्यापारियों का स्वरोजगार प्रभावित होगा, जिससे प...