पौड़ी, नवम्बर 24 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के डोभाल ढांढरी में गुलदार द्वारा महिला पर हमला के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने तीसरे दिन सोमवार को भी गडोली के पास धरना देकर गुलदार को मारने व गुलदार को शेडयूल वन की श्रेणी से हटाने की मांग उठाई। धरनास्थल पर पहुंची एसडीओ व रेंजर को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने वन मंत्री के इस्तीफे की मांग भी उठाई। कहा कि जब तक गुलदार को मारने के आदेश जारी नहीं होते तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। समस्या का हल नहीं होने पर जल्द डीएम का भी घेराव किया जाएगा। सोमवार को गडोली में धरना देते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ों में आए दिन गुलदार के हमलों के मामले सामने आ रहे है लेकिन वन मंत्री आज तक एक भी पीड़ित से मिलने नहीं प...