गंगापार, अगस्त 29 -- गर्मी दस्तक देते हुए तहसील मेजा के पाठा इलाके में पेयजल की समस्या प्रतिवर्ष बढ़ जाती है। गड़ेवरा गांव में भी कुछ इसी तरह का हाल हो जाता है, लेकिन अब जल्द ही यह समस्या दूर होने वाली है। प्रधान अनिल कुमार शुक्ल की पहल से गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत ओवर हेड टैंक की स्थापना की जा रही है। प्रधान अनिल कुमार शुक्ल ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्मित हो रही पेयजल योजना से तीन माह बाद ग्रामीणों को पानी मिलने लगेगा। आवेरहेड टैंक का निर्माण हैदराबाद की एक संस्था करवा रही है, प्रधान बराबर इसकी निगरानी करते रहते हैं, बोले कि कार्य में लापवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...