महाराजगंज, नवम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जेएचवी शुगर मिल गड़ौरा में आगामी पेराई सत्र की औपचारिक शुरुआत शनिवार को विधिवत धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुई। मिल परिसर में प्रधान प्रबंधक प्रमोद कुमार ने डोंगा पूजन कराया। पं. ज्ञानचंद पांडेय द्वारा पूजन कराया गया। कार्यक्रम में जीएम टेक्निकल वाईबी सिंह, जीएम प्रोडक्शन बीआर वर्मा, जीएम इलेक्ट्रिकल एमएन यादव, डीजीएम प्रखर वर्मा तथा डीजीएम केन अनिल सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मिल के महाप्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि शुगर मिल में गन्ना पेराई आगामी 4 दिसंबर की शाम 7 बजे से विधिवत शुरू हो जाएगी। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन दिनों की गन्ना सप्लाई पर्ची जारी कर दी गई है। किसानों से अनुरोध है कि वे साफ-सुथरा एवं कचरे रहित गन्ने की आपूर्ति करें, जिससे पेराई प्रक्रिया सुचारु रूप...