महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। गड़ौरा चीनी मिल के पेराई सत्र 2025-26 की शुरुआत चार दिसंबर से होने जा रही है। इस मिल को परिक्षेत्र के 18 सेंटर समेत गेट का कुल तकरीबन 27 लाख 52 हजार कुंतल गन्ना इस वर्ष के लिए आवंटित हुआ है। इसमें से एक लाख 45 हजार कुंतल गन्ना की आपूर्ति के लिए मिल प्रबंधन ने इंडेट जारी कर दिया है। इसके लिए सप्लाई टिकट किसानों को भेजी जा रही है। जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि गड़ौरा मिल के परिक्षेत्र में कुल 18 क्रय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें डोमा फार्म, बहुआर, बजही, जयश्री प्रथम और द्वितीय, बैठवलिया, झुलनीपुर, बढ़या, पिपरा काजी प्रथम और द्वितीय, बजहा उर्फ अहिरौली प्रथम और द्वितीय, मिश्रौलिया प्रथम और द्वितीय, सिंदुरिया, मिठौरा और चरभरिया आदि शामिल हैं। इन क्रय केंद्रों और गेट...