देहरादून, दिसम्बर 1 -- पौड़ी। श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड़ोली से घोड़ीखाल के बीच सुरंग निर्माण का गहड़, निसणी, सैणीखाल, बुआखाल व गड़ोली के ग्रामीणों ने विरोध तेज कर दिया है। सोमवार को ग्रामीणों ने बुआ खाल मे धरना देकर सुरंग निर्माण के प्रस्तावित कार्य को निरस्त करने की मांग उठाई। इस मौके पर आक्रोशित लोगों ने एनएच के अफसरों के सामने जमकर नाराजगी जताई। भाष्कर बहुगुणा, विनोद धनौषी, भरत सिंह रावत, गौरव सागर, विपिन सिंह, सुरेश सिंह, राकेश रावत, बबीता देवी, आरती देवी, पूनम, अजीत सिंह रावत आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...