धनबाद, जुलाई 13 -- लोयाबाद। लोयाबाद के गड़ेरिया तालाब में शनिवार की सुबह एक शव उपलाता हुआ मिला। जिसे देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर केंदुआडीह थाना से एसआई हसरत जमाल दलबल के साथ पहुंचे व शव को निकाला। शव की पहचान गोपालीचक निवासी 56 वर्षीय कमाल रेन उर्फ कमाल सोरेन के रूप में हुई, जो अपने घर से तीन दिनों से लापता थे। प्रत्यक्षदर्शी युवक अर्जुन निषाद ने बताया कि वह जब तालाब में उतरा तो देखा कि शव एक मछली पकड़ने वाले जाल से उलझा है। जैसे ही उसने उसे बाहर निकालने की कोशिश की, उसका भी पैर जाल में फंस गया। अगर सतर्क नहीं होता तो शायद वह भी फंस जाता। एक अन्य युवक चिंटू मल्लाह ने कहा कि शव तालाब के एक कोने में झाड़ियों के पास फंसा था। मृतक के पुत्र आजाद ने कहा कि उनके पिता तीन दिन पहले मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे। अब उनकी लाश मिली ...