देवघर, मई 14 -- मधुपुर प्रतिनिधि प्रखंड के गड़िया अवस्थित पावर सब स्टेशन मे मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब पावर हाउस के 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। सब स्टेशन में कार्यरत कर्मी कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने से पावर सहित विभागीय कर्मियो में अफरा-तफरी मच गई। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने बालू से आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। उसके बाद नगर परिषद से फायरब्रिगेड की टीम ने आकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र पथरोल, आमतलला भेड़वा, नीमतल्ला भेड़वा, नबी बक्श रोड, लॉर्ड सिंहा रोड समेत कई इलाके में बिजली आपूर्ति बंद हो गयी। क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता : कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी ने बताया की गाड़िया पावर सब स्टेशन में...