हापुड़, सितम्बर 10 -- खादर क्षेत्र के गांव गड़ावली में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गांव से गुजरने वाले बरसाती नाले में एक मगरमच्छ दिखाई दिया। लोग डर के मारे दूर खड़े होकर नजारा देखते रहे और बच्चों को तुरंत घरों में भेज दिया। ग्रामीणों ने बिना देर किए इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह के नेतृत्व में टीम ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ माह से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ा हुआ है। संभावना है कि गंगा से बहकर मगरमच्छ इस बरसाती नाले में आ गया हो। टीम ने मौके पर ग्रामीणों को सतर्क रहने और नाले के किनारे न जाने की सलाह दी है। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो भी बनाए। ग्रामीणों का कहना है कि बरसाती नाले के आसपास अक्सर बच्चे खेलते हैं और लोग पशुओं को पानी पिलाने भी लाते हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र ...