हापुड़, जून 13 -- । खादर क्षेत्र के गांव गड़ावली के जंगल में अवैध रूप से रेत खनन कर रहे दो आरोपियों को वन विभाग टीम ने दबोच लिया। आरोपियों पर गढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को क्षेत्र में टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान गंगा तट के पास गड़ावली के जंगल में बुग्गियों से रेत खनन करने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम को देख कुछ आरोपी बुग्गी छोड़कर भाग गए। वहीं दो आरोपियों को खनन करते हुए दबोच लिया। जिसके बाद वन विभाग टीम आरोपियों को कोतवाली ले पहुंची और संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। वन क्षेत्राधिकार ने बताया कि अवैध रूप से खनन और पपेड़ो का कटान करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...