कुशीनगर, नवम्बर 4 -- कुयाीनगर। खड्डा ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा गड़हिया बसंतपुर में लगभग 14 वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से ओवरहेड टैंक तो बन गया, लेकिन आज तक लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं मिल पाई। जलापूर्ति नहीं होने से करीब पांच हजार की आबादी आज भी देसी हैंडपंप का पानी पीने को मजबूर है। गड़हिया बसंतपुर गांव में वर्ष 2012 में जल निगम की ओर से पंद्रह हजार किलोलीटर क्षमता वाला ओवरहेड टैंक बनाया गया था। इसका उद्देश्य गड़हिया, झझवा, पोखरहवां टोला, महेशरा और रंगपुर समेत छह टोलों में पेयजल आपूर्ति करना था। अधिकांश स्थानों पर पाइपलाइन बिछाई भी गई और परीक्षण के दौरान कुछ दिनों तक पानी चला, लेकिन पाइपलाइन में लीकेज आने के बाद आपूर्ति बंद कर दी गई। तब से लेकर अब तक योजना ठप पड़ी है। ग्रामवासी शैलेश, खुशबुद्दीन, सलीम, नईम, संतोष व सूरज आदि का कह...