बलिया, जून 11 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़़हा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष स्व. हरिशंकर राय की 11वीं पुण्यतिथि बुधवार को भरौली स्थित कैंप कार्यालय पर मनाई गई। मंच के सदस्यों व आम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया। इस दौरान गायक व अभिनेता गोपाल राय, मंच के महासचिव विजेंद्र राय, मंच के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सुशील कुमार राय, अक्षय कुमार राय, शिवानंद राय, गुड्डू राय, रमेश यादव, मुन्ना राय, गजानन राय, अंजनी राय, मंगनू राय, विमलेश यादव, रियाजुद्दीन राजू, रामजी राय, दर्शन तिवारी, अभिषेक राय, वीरमणि राय, नितेश राय, कृष्णा पांडे, लक्ष्मण राय, कुंदन राय, अवनीश राय, राजन राय, हसामुद्दीन आदि थे। मंच के अध्यक्ष व स्व. राय के पुत्र चंद्रमणि राय ने सबका आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...