आरा, मई 8 -- गड़हनी, एक संवाददाता। जिले के गड़हनी बाजार में गुरुवार को राजद की अगिआंव विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा आयोजित की गई। अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने की। बैठक में विधानसभा के तीनों प्रखड अगिआंव, गड़हनी और चरपोखरी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष समेत पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। अतिथियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को राजद राज्य परिसद के सदस्य श्रीनिवास यादव ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मखदूमपुर विधायक सतीश दास थे। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि एनडीए की ओर से गांवों में घूमकर महिलाओं व ग्रामीणों को भ्रमित किया जा रहा है। किसी तरह के झांसे में नही आना है और गांव में जाकर ग्रामीणों के बीच तेजस्वी यादव के कार्यकाल में मिली उपलब्धियों और की गई घोषणाओं को ग्रामीणो...