आरा, नवम्बर 26 -- -कई बाइक से करीब 41 हजार रुपए का चालान काटा गया गड़हनी,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर गड़हनी सब्जी बाजार के समीप बेतरतीब ढंग से खड़े दो चारपहिया वाहनों का ऑनलाइन चालान काटा। साथ ही सघन वाहन चेकिंग लगाकर कई बाइक से करीब 41 हजार रुपए का चालान काटा गया। चेकिंग के दौरान दोपहिया चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट व गाड़ी के कागजातों की जांच की जा रही थी। जिनके पास हेलमेट नहीं था, गाड़ी का कागज नहीं था उनके ऊपर ऑन स्पॉट चालान काटा गया है। चेकिंग देख बिना कागजात लेकर चलने वाले दोपहिया चालकों में हड़कंप मच गया था। वहीं कई बुजुर्गों व महिलाओं को हेलमेट पहनने व कागज लेकर चलने को ले जागरूक किया गया। चेकिंग को देख दिन भर अवैध गाड़ी व बिना कागज लेकर चलने वालों को इधर से उधर रास्ता बदल कर भागते देखा गय...