लखीमपुरखीरी, जून 25 -- नीमगांव थाना क्षेत्र के गड़रिया चौराहे पर चोरों ने एक मकान सहित दुकान को निशाना बनाया। चोर घर से 10 हजार की नगदी समेत हजारों के जेवरात पार कर ले गए। क्षेत्र के गड़रिया चौराहे पर चोरों ने मंगलवार की रात गायत्री देवी के घर को निशाना बनाया। जिसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। गायत्री देवी का कहना है कि वह आंगन में सो रही थीं। सुबह जागने पर उन्होंने देखा कि कमरे में रखे बक्से के ताले टूटे हैं। बक्से में रखी नगदी और जेवरात गायब है।तब उन्होंने 112 पुलिस को सूचना दी। साथ ही गडरिया चौराहे पर एक खाद की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया। जहा वह सफल नहीं हुए। भदूरी निवासी सुधीर कुमार की गडरिया चौराहें पर दुकान है। चोरों ने उनकी खाद की दुकान का ताला तोड़ दिया, पर वह कामयाब नहीं हुए। चोर पड़ोसी मकान में आहट सुनकर भाग निकले। पुलिस ने मौके...