मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गड़बड़ा शीतला धाम में नवरात्र में नौ दिन मध्यप्रदेश के अलावा अन्य जनपद के हजारों भक्त दर्शन पूजन व अनुष्ठान करते हैं। भक्तों के सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को भोर से ही तीन थाने की पुलिस के साथ थाना अध्यक्षों की तैनाती की गई है। हलिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना संतनगर, ड्रमंडगंज तैनात रहेंगे। मेले में दो थाना अध्यक्ष, उपनिरीक्षक 13, हेड कांस्टेबल 23, कांस्टेबल छह, महिला कांस्टेबल छह, महिला पीआरडी जवान-3, होमगार्ड 4 की तैनाती की गई है। एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि दो पाली में 60 सफाई कर्मी 9 दिन तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एक पानी टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, सेवटी नदी के किनारे महिलाओं के लिए अस्थाई चेंजिग रूम की व्यवस्था की गई है।

हिं...