कन्नौज, नवम्बर 13 -- - कन्नौज,संवाददाता। बदलती जीवनशैली, गड़बड़ खानपान और मानसिक तनाव के कारण कन्नौज में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कभी यह बीमारी उम्रदराज लोगों तक सीमित थी, लेकिन अब 30 साल से ऊपर के युवा बड़ी संख्या में इसके शिकार हो रहे हैं। यह एक गंभीर बीमारी है जो हृदय रोग, किडनी फेलियर जैसी घातक जटिलताओं का जोखिम कई गुना बढ़ा देती है। इस समस्या को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है। डायबिटीज के मरीजों अक्सर एक सवाल रहता है कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? पिछले तीन वर्षों में इसमें करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, यह वृद्धि खास तौर पर युवाओं और कामकाजी वर्ग में देखी जा रही है, जो चिंताजनक संकेत है। डॉक्टरों...