मोतिहारी, नवम्बर 6 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन चौक के समीप स्थित प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र में फिलहाल काम बंद है। बिजली व अन्य तकनीकी समस्या के कारण काम बाधित होने की बात बतायी जा रही है। इसको लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र के प्रभारी टुन्नू कुमार राय के हवाले से केंद्र के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है। साथ ही 14 नवंबर तक के सभी अप्वाइंटमेंट को रद्द कर दिया गया है। डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र में पिछले 27 अक्टूबर से काम बाधित है। रोजाना दर्जनों की संख्या में लोग पासपोर्ट संबंधी काम के लिए पहुंच रहे हैं व उन्हें नोटिस पढ़कर निराश लौटना पड़ रहा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। केंद्र की ओर से तकनीकी गड़बड़ी के कारण काम बाधित होने व अपनी अप्वाइंटमेंट पुनर्निर्धारित करने का निर्देश दिया जा रहा है। इस संबंध म...