सीतापुर, जुलाई 6 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में उर्वरक की दुकानों पर अधिकारियों का निरीक्षण लगातार चल रहा है। शनिवार को उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उमेश साहू ने आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र खूबपुर, अंश किसान सेवा केन्द्र रामकोट, शंकर फर्टिलाइजर्स रामकोट, खालसा खाद भण्डार रामकोट का निरीक्षण किया गया। अंश किसान सेवा केन्द्र रामकोट बन्द पाये जाने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। खालसा खाद भण्डार रामकोट द्वारा रेट बोर्ड, स्टॉक बोर्ड प्रदर्शित न किये जाने तथा उर्वरकों का सही ढंग से रखरखाव न होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने गुप्ता ट्रेडर्स महमूदाबाद और कटरा कृषि सेवा केन्द्र बाबाकुटी, साधन सहकारी समिति सरैंया चलाकापुर का निरीक्षण किया गया। कटरा कृषि सेवा केन्द्र बाबाकुटी के प्रतिष्...