मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के चतुरसी मतदान केंद्र 23 पर गड़बड़ी फैलाने के आरोप में पुलिस ने मुखिया दिवाकर कुमार सहित दो लोगों को हिरासत में लिया। थानेदार त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि मतदान के बाद शाम छह बजे दोनों को छोड़ दिया गया। इसी तरह तुर्की हाईस्कूल मतदान केंद्र संख्या 44 पर ईवीएम मशीन के अंधेरे में होने के कारण मतदाताओं को कुछ देर के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, रामस्वार्थ चौधरी की शिकायत पर प्रशासन ने तत्काल रोशनी की व्यवस्था कर मतदान शुरू कराया। बुजुर्ग महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह : बनघारा मतदान केंद्र संख्या 163 पर 80 साल की सुमित्रा देवी अपने पोता के सहारे मतदान करने पहुंचीं। वहीं, गंगटी मतदान केंद्र संख्या 60 पर सतवरिया देवी (75) और तुर्की मतदान केंद्र संख्या 46...