गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गड़बड़ी को लेकर सोहना के सेक्टर-36 स्थित एस्टेर एवेन्यू 36 सोसाइटी के ई-ड्रॉ को रद्द कर दिया है। गुरुवार को वरिष्ठ नगर योजनाकार ने इसको लेकर सार्वजनिक सूचना जारी कर दी। अभी नए ड्रॉ की तिथि तय नहीं की जा सकी है। वरिष्ठ नगर योजनाकार रेणुका सिंह ने सार्वजनिक सूचना में कहा कि इस सोसाइटी के 708 फ्लैट की एवज में 51586 आवेदन को सही पाया गया था। पुराने ई-ड्रॉ को रद्द कर दिया है। नए सिरे से ई-ड्रॉ जल्द करवाया जाएगा। यदि किसी आवेदक को नए ई-ड्रॉ में रुचि नहीं है तो नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के पोर्टल पर ई-ड्रॉ का लिंक डलने पर आवेदक इस ड्रॉ से अपना नाम वापस ले सकते हैं। उनकी राशि को ड्रॉ होने के बाद वापस उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने 4एस...