उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव। चयन वेतनमान प्रक्रिया अनियमितताओं के आरोपों में फंस गई है। संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि चयन वेतनमान पत्रावलियां कई महीनों से लंबित पड़ी हैं। बताया उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी छह माह से विभिन्न स्तरों पर पत्राचार, धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन दे रहे है। 21 जनवरी 2025 को संघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर क्रमिक अनशन भी किया गया था। जिसे सदर विधायक पंकज गुप्ता के आश्वासन पर स्थगित किया गया था। इसके बाद भी लापरवाही की जा रही है। विधान परिषद और विधानसभा में भी यह मामला नियम 110 और 51 के तहत राज बहादुर सिंह चंदेल, डा. आकाश अग्रवाल व सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा उठाया जा चुका है। चयन वेतनमान को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के भी स्पष्ट निर्देश हैं कि एक ज...