सहरसा, नवम्बर 26 -- सहरसा, संवाद सूत्र। मंगलवार को एडीएसओ आशीष कुमार ने कहरा स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान डीलरों को दिए जा रहे खाद्यान्न की गुणवत्ता और वजन की विस्तृत जांच की गई। निरीक्षण के क्रम में वजन मापने वाले कांटे की भी जांच की गई और उससे संबंधित अनुज्ञप्ति व अन्य कागजात की मांग की गई।मौके पर मौजूद गोदाम मैनेजर डोली कुमारी को निर्देश दिया गया कि सभी डीलरों को निर्धारित वजन के साथ ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। एडीएसओ ने बताया कि डीलरों द्वारा शिकायत की गई थी कि गोदाम से बिना सही नाप-तौल के खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसी शिकायत की पुष्टि के लिए निरीक्षण किया गया।उन्होंने स्पष्ट किया कि एजीएम को भी निर्देशित किया गया है कि भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता न हो और सभी डीलरों को सही वजन के साथ खाद्यान्न उपलब्ध कराए।...