हापुड़, जुलाई 22 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। सावन मास की कांवड़ यात्रा को पूरी तरह शांतिपूर्ण और दुर्घटना रहित बनाने के मकसद से पुलिस प्रशासन ने व्यापक स्तर पर बंदोबस्त किए हैं। जिसके मद्देनजर सेवा शिविरों में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्री भी जांच के बाद ही शिवभक्तों को दी जा रही है। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि शिवभक्तों के आवागमन से लेकर कांवड़ भरने और रात में ठहराव के दौरान कोई भी अनहोनी घटना न हो पाए, इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन स्तर से किए गए बंदोबस्त की तहसील समेत जिले के आला अफसर भी नियमित तौर पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा और सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि शिवरात्रि के मद्देनजर लाखों कांवडिय़ों का ब्रजघाट गंगानगरी में आगमन हो रहा है, जिनकी सुरक्षा को लेकर दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन बंद किया हु...