विशेष संवाददाता, मई 20 -- राज्य सरकार प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत चेक कराने जा रही है। इसके लिए सभी 75 जिलों के लिए आईएएस को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये अधिकारी 24 व 25 को जिलों में 50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की दो परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे और जल जीवन मिशन में हुए कामों को देखेंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की प्रमुख स्टॉफ अफसर अमृता सोनी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना और गौ-आश्रय स्थल को भी देखा जाएगा। नोडल अधिकारी लौटने के बाद 26 मई को रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपेंगे। डा. रूपेश कुमार प्रयागराज, भवानी सिंह खंगारौत फतेहपुर, रविंद्र कुमार प्रतापगढ़, राम केवल कौशांबी, विजय किरन आनंद वाराणसी, अंकित कुमार अग्रवाल जौनपुर, गौरव वर्मा चंदौली, दिव्य प्रक...