भागलपुर, अप्रैल 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य मुख्यालय की ओर से नए सत्र में स्कूलों के निरीक्षण किये जाने के निर्देश के बाद बुधवार को जिलेभर के 37 स्कूलों का रैंडमली निरीक्षण किया गया। हालांकि इस दौरान स्कूलों में सारी व्यवस्थाएं संतोषजनक ही मिलीं। दरअसल, स्कूलों में शैक्षणिक समेत अन्य व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर राज्य मुख्यालय की ओर से अब स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई है। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग केंद्रीयकृत तरीके कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा किया जा रहा है। इधर, जिला स्तर पर निरीक्षण की मॉनिटरिंग के लिए निरीक्षण कोषांग का गठन किया गया है। जिला स्तर पर बनाया गया निरीक्षण कोषांग स्कूल निरीक्षण के क्रम में पहले दिन बच्चों की उपस्थिति, विद्यालयों में शिक्षकों की मौजूदगी, बच्चों का नामांकन,...