बदायूं, जुलाई 10 -- जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत द्वारा खरीफ की सीजन में खाद, बीज की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरकों को निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराने, जमाखोरी एवं कालाबाजारी रोकने के लिए न्याय पंचायतवार क्षेत्रीय कर्मचारियों को नामित कर निरीक्षण करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में डीएपी, यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसी भी उर्वरक, बीज, कीटनशाक दवाओं के विक्रेता के यहां अनियमतिता पाये जाने पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...