बिहारशरीफ, मई 5 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : गड़बड़ी : बेन में अकौना पैक्स का गोदाम समेत बेच दी जमीन सहकारिता विभाग से करार के बाद 50 टन का बनाया गया था प्याज गोदाम अंचल कार्यालय ने बिना जांच किये ही कर दिया जमीन का म्यूटेशन डीसीओ ने कहा-गोदाम व जमीन बेचने में कई लोगों की उजागर हुई है संलिप्तता, जांच जारी फोटो: सहकारिता ऑफिस : जिला सहकारिता कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बेन प्रखंड में अकौना पैक्स का गोदाम समेत जमीन बेच दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिला सहकारिता कार्यालय इसकी जांच में जुट गया है। सहकारिता विभाग से करार के बाद अकौना मे़ 50 टन का प्याज गोदाम बनाया गया था। इतना ही नहीं, यह बात भी सामने आयी है कि अंचल कार्यालय ने बिना जांच किये ही जमीन का म्यूटेशन कर दिया। डीसीओ धर्मनाथ प्रसाद ने स्पष्ट रूप से बताया कि गोदाम व ज...