गुड़गांव, दिसम्बर 2 -- गुरुग्राम। घर पर खड़ी कारों का भी टोल कट रहा है। द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित बिजवासन टोल प्लाजा पर भी ऐसा मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) में शिकायत दर्ज कराई है। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि बैंक के सॉफ्टवेयर में दिक्कत के कारण ऐसा हुआ है। टोल फ्री नंबर 1033 पर शिकायत करने की सलाह भी दी गई है। गत नौ नवंबर को द्वारका एक्सप्रेसवे पर बिजवासन टोल प्लाजा को शुरू किया गया है। इस टोल प्लाजा के सॉफ्टवेयर में संचालन के साथ कमियां आ रही हैं। कुछ दिन तक तो टैग रीडर ने सही ढंग से काम नहीं किया। वाहनों की लंबी कतार को देखते हुए टोल कर्मियों ने वाहनों को बिना टोल शुल्क वसूले निकलने दिया। वहीं, अब सॉफ्टवेयर में कमी के चलते घर खड़ी कारों का टोल कटने का उपयोक...