मुरादाबाद, अप्रैल 23 -- मुरादाबाद। 50 सप्लायर्स का जीएसटीएन फर्जी साबित होने के चलते उनसे माल की खरीद करने वाले छह सौ कारोबारी आईटीसी कथित तौर पर (इनपुट टैक्स क्रेडिट) के फर्जीवाड़े में फंस गए हैं। मुरादाबाद स्थित सेंट्रल जीएसटी विभाग के कार्यालय की ओर से उन्हें नोटिस भेजने के साथ ही वसूले गए आईटीसी को ब्याज सहित वापस लौटाने का डिमांड लेटर जारी किया गया है। सेंट्रल जीएसटी विभाग को एनालिसिस रिसर्च मैनेजमेंट सर्विसेज के महानिदेशक की ओर से मुरादाबाद के पचास सप्लायर्स की सूची जारी की गई थी। जिनका जीएसटीएन (पंजीयन) जांच में फर्जी पाया गया था। इन पचास सप्लायर्स से माल खरीदने वाले छह सौ कारोबारी आईटीसी के फर्जीवाड़े में फंस गए हैं। उनसे माल की खरीद के एवज में उन्होंने जो आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त किया था, उन्हें अब उसे ब्याज सहित वापस...