मिर्जापुर, अगस्त 9 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के गड़बड़ा धाम में श्रावण पूर्णिमा के पर्व पर लगभग बीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला का दर्शन-पूजन किए। गड़बड़ा धाम मेला क्षेत्र की गलियां श्रद्धालुओं से पटी रहीं। जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। सेवटी नदी घाटों पर स्नान के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। सेवटी नदी में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु माला-फूल, नारियल चुनरी प्रसाद लेकर मंदिर की तरफ जाने वाली कतार में खड़े हो गए। मां के जय-जयकार से देवी धाम की सभी गलियां गुंजायमान रहीं। भोर में मां की भव्य मंगला आरती के पूर्व से ही धाम की गलियों में नर, नारी और बच्चों की लंबी लाइन लग गई थीं। मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालु मां के दिव्य स्वरूप की झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए। देवी धाम पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने म...