मिर्जापुर, सितम्बर 30 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। नवरात्र की अष्टमी तिथि पर गड़बड़ा शीतला धाम के दरबार में लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिए। महागौरी पूजन के लिए क्षेत्रीय के साथ ही पड़ोसरी जनपदों और सीमा से सटे मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही। भोर की मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते गड़बड़ा शीतला मांग के मां गौरी स्वरूप के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। हाथ में माला-फूल नारियल, चुनरी, बताशा, हलवा-पूड़ी प्रसाद के रूप में भेंट चढ़ाया। फूलों से सजी मां की दरबार की छटा निराली रही। नरात्र के नौ दिन अपने घरों में जवा बो कर कुंवारी कन्याओं के सिर पर जवारी लेकर पहुंची। मां के चरणों में अर्पित करने के बाद सेवटी नदी में प्रवाहित कर किया। साथ ही दुर्गासप्तशती पाठ चलता रहा। बच्चों के मुंडन संस्क...