मिर्जापुर, नवम्बर 23 -- हलिया। गड़बड़ा मां शीतला धाम के 15 दिवसीय गंवई मेला अगहन मास के सोमवार होने वाले मेले की तैयारी लगभग पूरी हो गई। रविवार को सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर तीन बैरियर,दो पार्किंग स्थल, सेमरा रोड, गलरा रोड से गड़बड़ा धाम जाने वाले रास्ते में लगा कर पुलिस ट्यूटी पर तैनात कर दी गई है। हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह जगह पीएसी की ट्यूटी लगा दी गई है। मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करा दिया गया है। सोमवार गंवई,30 नवम्बर व एक दिसंबर को बड़ा सहरहवा मेला, 7 व 8 दिसम्बर को गंवई मेले से समापन होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 12 वालेंटियर्स, खोया-पाया केंद्र बनाया गया है। मेले में एक लाख से अधिक दर्शनार्थियों को आने का अनुमान है। श्रद...