मिर्जापुर, सितम्बर 26 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l गड़बड़ा शीतला धाम में नौरात्र के पांचवें दिन शुक्रवार को मां के दर्शन पूजन कर भक्त निहाल हो गए। भक्तों ने शीष नवा कर मां को माला- फूल, नारियल,चुनरी,हलुवा और पूड़ी भेट चढ़ाया। विभिन्न फूलों से मां की दरबार सजी रही। मान्यता के अनुसार कुछ भक्त लेट कर मां के दरबार में पहुंचे। सेवटी नदी में स्नान के बाद मां के पूजन के लिए पुरूष व महिलाएं अलग-अलग कतारों में खड़े हो गए । मंदिर का कपाट खुलते ही भक्त हाथ में नारियल ,चुनरी, फूल माला लिए कतारों में मां की एक झलक पाने के लिए आतुर रहे। मंदिर परिसर घंटा, घड़ियाल के जयकारे से गुंजायमान रहा। सुरक्षा व्यवस्था में हलिया पुलिस तैनात रही। मंदिर पुजारी मंगलधारी मिश्र ने बताया कि भोर से ही भक्तों ने दर्शन पूजन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...