मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। गड़बड़ा धाम मां शीतला के दरबार में सोवार को पूर्णिमा पर भक्तों ने शीश नवा कर आशीर्वाद लिया। सुबह से ही मंदिर का कपाट खुलते ही पुरुष महिला भक्त मां शीतला के दर्शन पूजन के लिए अपने कतार खड़े होकर मां की एक झलक पाने को आतुर रहे। मां की जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। क्षेत्रीय भक्तों के साथ ही पड़ोसी जनपद प्रयागराज से आए श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा भाव से मां की माला फूल चुनरी हलवा पूड़ी भेंट चढ़ाया। प्रत्येक सोमवार को भक्तों की भीड़ होती है लेकिन शरद पूर्णिमा होने के कारण भक्तों की भारी भीड़ रही। महिलाओं ने मंदिर परिसर के पास कड़ाई चढ़ाकर मां के लिए प्रसाद का भोग लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार के साथ सत्यनारायण भगवान की व्रत कथा सुनी। मंदिर पुजारी मंगल धार...