जामताड़ा, जून 28 -- गड़बड़झाला/230 एसटी व एससी कैटेगरी के प्रधानमंत्री आवास योजना पर अन्य जातियों को मिला लाभ जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिलेभर में 230 से ज्यादा लाभुकों को गलत ढंग से एसटी व एससी कैटेगरी में आवास की स्वीकृति दी गई थी। जिसके तहत लाभुकों के बैंक एकाउंट में आवास योजना की 1.20 लाख की राशि का भुगतान भी हो चुका है। इनमें से अधिकांश आवास का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। यह मामला जामताड़ा,नारायणपुर,करमाटांड़,फतेहपुर,नाला व कुंडहित प्रखंड से जुड़ा है। गौरतलब है कि ओबीसी व सामान्य जातियों के लाभुकों को भी एसटी व एससी कैटेगरी में आवास की स्वीकृति दे दी गई थी। इनमें से अधिकांश आवास की स्वीकृति 2021-22 में दी गई है। हालांकि यह मानवीय भूल भी नहीं माना जा सकता है। चुंकि एक या दो नहीं बल्कि 230 से ज्यादा लोग...