जामताड़ा, जुलाई 4 -- गड़बड़झाला/ बरमुंडी गांव से लापता नाली निर्माण सहित तीन अन्य सरकारी योजना का कोई सुराग नहीं -14 महीने गुजर जाने के बाद लापता नाली को ढूंढ निकालने के लिए हो रही जांच अधूरी -15 वें वित्त आयोग से स्वीकृत चार योजनाओं का काम हुआ नहीं और निकल गई राशि। करमाटांड़, प्रतिनिधि। 14 महीने गुजर जाने के बाद भी तीन सदस्यीय जांच कमेटी को चार लापता योजनाओं को ढूंढ निकालने में सफलता नहीं मिल पायी है। यह चारों योजनाएं धरती के अंदर समां गई या फिर आसमां निगल गई। इस सवाल का जवाब न तो प्रखंड कार्यालय के पास है और न ही जांच कर रही कमेटी के पास। जी हां करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत बरमुंडी गांव में 15 वें वित्त आयोग से योजना संख्या 26/2021- 22 के तहत मुख्य सड़क से अजमल अंसारी के घर तक 02 लाख 49 हजार 500 रूपए से नाली का निर्माण होना था। इस नाल...