बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- गड़बड़झाला : 57 विद्यालयों में बेंच-डेस्क खरीदारी में हेरा-फेरी की आशंका, विभाग के पास उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में लेखा योजना से बेंच-डेस्क खरीदारी के लिए विद्यालयों को भेजी थी राशि डेढ़ साल बाद भी शत-प्रतिशत विद्यालयों ने बेंच-डेस्क में खर्च राशि का नहीं जमा किया उपयोगिता प्रमाणपत्र समग्र शिक्षा डीपीओ ने उपयोगिता के साथ बैठक में उपस्थित होने का दिया आदेश 19 नवंबर तक उपयोगिता जमा नहीं करने पर वेतन होगा बंद, होगी विभागीय कार्रवाई बिहारशरीफ अनुमंडल के 22, हिलसा 26 तो राजगीर में 9 विद्यालयों के प्राचार्यों ने नहीं भेजा दस्तावेज फोटो : स्कूल 3 : बिहारशरीफ के एक विद्यालय में बेंच-डेस्क पर पढ़ाई करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय का चौकी घोटाला व बेंच...