मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मार्च में भी जैकेट-मफलर पहन कर गुरुजी स्कूल आए। यही नहीं, कई गुरुजी स्कूल के समय में दो-दो कपड़े भी बदल लिए। जिले के दर्जनों स्कूलों में इस तरह का मामला सामने आया है। अधिकारी भी अब जांच में लगे हैं कि शिक्षक किस तरह ऐसा कर ले रहे हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति की जांच में इस तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया है। ई-शिक्षा कोष पर दिसंबर से मई तक की जांच की गई है। रैंडमली जांच में हर प्रखंड में दो-तीन दर्जन तक ऐसे शिक्षक पकड़े गए हैं। फर्जी उपस्थिति के कई तरीके सामने आए हैं जो हैरान करने वाले हैं। किसी ने एक ही दिन में दो बार कपड़े बदले तो कोई स्कूल भवन दिखाकर ही आउट हो गया है। यही नहीं, कई पुरुष शिक्षकों के आउट में फोटो महिला की है। जिले के तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों से इस प...