डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर), मई 3 -- यूपी में रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना में धांधली का नया किस्सा सामने आया है। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज ब्लॉक में जॉब कार्डधारक युवक की जिस दिन शादी थी, उस दिन उसे मजदूर बना दिया। वह शादी की रस्में निभा रहा था और मनरेगा की साइट पर मजदूरी करता मिला। पोर्टल पर अपलोड युवक की तस्वीर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल स्क्रीनशॉट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। डुमरियागंज क्षेत्र के गरदहिया गांव निवासी गोपाल मनरेगा में जॉब कार्डधारक है। गत 30 अप्रैल को उसका विवाह था, बारात बढ़नी कोल्डस्टोरेज गांव गई थी। पूरे दिन गोपाल दूल्हे के रूप में शादी की रस्मों में शामिल रहा। वहीं गांव में चल रहे विकास कार्य में उसकी हाजिरी भी लगा दी गई‌। गांव में चकरोड पटाई के कार्...