बस्ती, नवम्बर 10 -- बस्ती, हिटी। गड़गोडिया वार्ड में कई दिनों से पाइपलाइन लीकेज के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, जिससे जलापूर्ति बाधित हो रही है। इस लीकेज से सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिसके चलते राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। जलकल विभाग द्वारा गड़गोडिया वार्ड से कोतवाली और रोडवेज के पीछे बिछाई गई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से कसाई बाड़ा, रोडवेज सहित अन्य वार्डों में पेयजल आपूर्ति ठप है। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर बड़े वाहनों के गुजरने से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है। पांच दिनों से सुबह-शाम पानी सड़कों पर बह रहा है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इसकी मरम्मत नहीं की। जलभराव के कारण सड़कों पर कीचड़ और गड्ढों की समस्या बढ़ गई है। नगर पालिका के कर्मचारियों...