कोडरमा, दिसम्बर 10 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। धनबाद-गया रेलखंड के गड़गी रेलवे फाटक के समीप बुधवार शाम लगभग चार बजे स्लीपर बदलने का कार्य चल रहा था, इसी दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बड़ी संख्या में मजदूर रेलवे ट्रैक के नीचे पुराने स्लीपर हटाकर नए स्लीपर लगाने में जुटे थे। काम के दौरान दूसरी लाइन से गुजर रही मालगाड़ी हादसे की वजह बनी। बताया जाता है कि स्लीपर बदलने वाली मशीन के पास रखी एक जाली गुजर रही मालगाड़ी में फँस गई। जाली के फँसते ही वहीं कार्यरत एक मजदूर उसकी चपेट में आ गया। हादसे में मजदूर की उंगलियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आईं। साथी मजदूरों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद मालगाड़ी को भी कुछ दूरी पर रोक दिया गया, जो लगभ...