कोडरमा, मई 9 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गड़गी पंचायत में इन दिनों हाथियों के झुंड का आतंक ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। लगातार एक सप्ताह से हाथियों के झुंड से भय का माहौल व्याप्त है। इस दौरान बुधवार की रात करीब एक बजे करीब दो दर्जनों की संख्या में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान अकलू साव के घर में लगभग 20 हजार के सामानों को चट कर गए। हाथियों के इस तरह के उत्पात से पूरे गांव में अफरा तफरी माहौल हो गया। ऐसा तब हुआ जब सभी लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों गड़गी गांव की ओर से हजारीबाग जिले की ओर खदेड़ा जाता है, तो उधर वाले हमारे गांव की ओर हाथियों को खदेड़ देते हैं। लेकिन अभी तक हाथी को उसके अपनी जगह पर नहीं पहुंचाया जा सका। ग्रामीणों ने कहा कि अब हमारे जान माल की क्षतिपूर्ति होने का भय...