छपरा, अक्टूबर 28 -- पट्टीदार के युवक ने विवाद को लेकर वारदात को दिया अंजाम लोगों ने आरोपित को मौके से पकड़ पुलिस को सौंपा गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा थाना क्षेत्र के बनवारी बसंत गांव में सोमवार की शाम मामूली विवाद को लेकर एक वृद्धा के लाठी डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतका 70 वर्षीया आपती देवी गड़खा थाना क्षेत्र के बनवारी बसंत गांव निवासी स्व रघुनाथ प्रसाद की पत्नी थी। हत्या का आरोप पट्टीदार के युवक पवन कुमार पर लगा है।वह गड़खा थाना क्षेत्र के बनवारी बसंत गांव निवासी राजेश सिंह का पुत्र है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के समय परिवार के सभी सदस्य छठ घाट पर गए थे। आरोपित भी छठ घाट पर गया हुआ था। आपती देवी घर पर अकेली थी। इस दौरान मौक़ा पाकर आरोपित उनके घर पहुंचा और आपती देवी पर लाठी से प्रहार करने लगा। इस हमले में व...