छपरा, दिसम्बर 19 -- चोरी और कई अन्य मामलों का अब तक नहीं हो पाया खुलासा कई चर्चित मामलों में पुलिस के हाथ अब तक हैं खाली गड़खा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में चोरी, हत्या अन्य कई चर्चित मामलों में अब हाथ खाली हैं। ऐसे मामलों के खुलासे में हो रही देरी से लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। बीते 8 दिसंबर को गड़खा थाना क्षेत्र के छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर पहाड़पुर के पास 22 वर्षीय एक युवक का शव बरामद हुआ। मृत प्रिंस कुमार के परिजनों ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जाहिर की थी। प्रिंस रात में घर में सोया था, लेकिन सुबह उसका शव घर के समीप गड्ढे में मिला। वारदात के 10 दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अबतक न तो मामले का खुलासा कर ...