छपरा, मार्च 2 -- गड़खा थाना क्षेत्र के सैदसराय गांव निवासी था युवक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गड़खा, एक संवाददाता। सैदसराय गांव में शनिवार की रात एक युवक ने घर के कमरे में पंखे के सहारे गमछे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों को वारदात की जानकारी तब हुई जब उसकी मां रात में खाना लेकर उसके कमरे में पहुंची। उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कमरा नहीं खुलने पर अन्य घर वालों को बुलाया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गये। उसके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देख घरवालों में रोना-पीटना शुरू हो गया। अंदर वह गमछे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था। बाद में लोगों ने उसे फंदे से उतारा लेकिन जांचोपरांत पाया गया कि उसकी मौत हो चुकी है। मृतक 35 वर्षीय विनीत कु...