छपरा, सितम्बर 1 -- गड़खा, एक संवाददाता। प्रखंड की रामपुर पंचायत के गलिमापुर गाँव में रविवार को एक वृद्ध की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक 88 वर्षीय चनेश्वर सिंह गड़खा थाना क्षेत्र के गलिमापुर गाँव के रहने वाले थे। वह रविवार की शाम से घर से लापता थे। परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे। सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने घर के समीप मही नदी में उनका शव देखा। सूचना पर ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। इस हादसे से गाँव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...